औरैया, डीएम आवास पर शव दफनाने की धमकी पर प्रशासन ने सपेरों को श्मशानघाट की जगह दी*

*औरैया, डीएम आवास पर शव दफनाने की धमकी पर प्रशासन ने सपेरों को श्मशानघाट की जगह दी*

*औरैया।* गुरुवार को औरैया में जिला मुख्यालय ककोर के निकट ग्राम लालपुर स्थित सपेरों की बस्ती में भूरा नाथ पुत्र इलायची नाथ की मौत हो गई थी। मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए सपेरों के पास कोई जगह नहीं थी । जगह न होने से उन्होंने एलआईयू को सूचना दी कि हम सब लोग शव का अंतिम संस्कार निर्माणाधीन जिलाधिकारी आवास पर करेंगे। इस सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन मौके पर तहसीलदार रणधीर सिंह ,नायब तहसीलदार पवन श्रीवास्तव ,फफूंद पुलिस सहित प्रधान व लेखपाल पहुंचे और सपेरों से वार्ता कर उनको जिलाधिकारी आवास के पास ग्राम नौली की श्मशान के नाम दर्ज क्षेत्रफल 0.0810 हेक्टयर की जगह चिन्हित कर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अंतिम संस्कार के लिए सौंपी। तब जाकर मृतक सपेरा का अंतिम संस्कार किया गया। मालूम हो कि सपेरों की शमशान घाट की जगह निर्माणाधीन डीएम आवास में चली गई थी, जिसके बाद उनके पास कोई जगह नहीं थी। इस दौरान सुदामानाथ ,जहार नाथ, दयानाथ ,हाकिमनाथ ,हजारी नाथ, रंजीतनाथ व अखिल भारतीय घुमंतू सपेरा विकास महासंघ के अध्यक्ष सूरज नाथ सपेरा मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button