इटावा! राशन डीलरों को सिंगल स्टेप डिलीवरी के जरिये राशन पहुचाने से मार्केटिंग शाखा का डीलरो पर हस्तक्षेप खत्म

इटावा! राशन डीलरों को सिंगल स्टेप डिलीवरी के जरिये राशन पहुचाने से मार्केटिंग शाखा का डीलरो पर हस्तक्षेप खत्म हो गया है और अब राशन सीधे राशन डीलरों तक पहुचाया जा रहा है। आपूति विभाग के आपूर्ति शाखा के स्टाफ का कहना है कि मार्केटिंग शाखा का हस्तक्षेप समाप्त होने से मार्केटिंग शाखा के लोग आपूर्ति शाखा के लोगो से अपशब्द बोल रहे है और दुर्व्यवहार कर रहे है।

आपूर्ति विभाग से अपशब्द एवं दुर्व्यवहार करने के विरोध में आपूर्ति कार्यालय इटावा में काली पट्टी बांधकर समस्त आपूर्ति स्टाफ़‌ ने विरोध किया

आपूर्ति शाखा का स्टाफ राशन डीलरों के साथ खड़ा नजर आया और 21 जुलाई को आपूर्ति विभाग और राशन डीलर बड़ी तादाद में विरोध जताने जवाहर भवन लखनऊ पहुंचेंगे।

Related Articles

Back to top button