इटावा, ट्रांसफार्मर चेक करने गए बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने दौड़ाया*

पथराव कर अधिकारियों की गाड़ी को किया छतिग्रस्त

ट्रांसफार्मर चेक करने गए बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने दौड़ाया*

*इटावा:-* बसरेहर थाना भरथना क्षेत्र गांव नगला ताल व चौबिया क्षेत्र के गांव नगला खेमी के बीच में रखे अवैध ट्रांसफार्मर को चेक करने के बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने दौड़ाया

भरथना एसडीओ लव वर्मा के नेतृत्व में नदी के किनारे अवैध रूप से रखे 63 केवीए को ट्रांसफॉर्मर को हटवाने गई थी टीम

विजली विभाग की टीम को देखकर किसानों ने टीम को दौडा लिया और एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया

घटना के बाद पुलिस को लेकर पहुची विद्युत विभाग की टीम लेकिन तब तक हमलावर ग्रामीण हुए फरार

एसडीओ लव वर्मा ने बताया टीम के साथ अभद्रता करने का प्रयास किया गया, अवैध तरीके से रखे गये ट्रांसफार्मर को हर हाल में हटवाया जाएगा

Related Articles

Back to top button