जसवंतनगर, शिवालयों गूंजे जय भोले जय भोले के जयकारे

शिवालयों गूंजे जय भोले जय भोले के जयकारे

जसवन्तनगर।सोमवार को श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवालयों में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही भक्तों की लाइन लग गई। सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन है। वह भी सावन का सोमवार हो तो आस्था दोगुनी हो जाती है। जिस वजह से प्रथम सोमवार शिव मंदिरों में भीड़ उमड़ना स्वाभाविक था। जयकारों के साथ भक्त मंदिरों में उमड़ रहे थे। नगर में बिलैया मठ, रामेश्वर शिव मंदिर, रेलमंडी के रेलवे फाटक पास शिवालय, रेलमण्डी कचौरा मार्ग पर शिव मंदिर, सब्जी मंडी तालाब मंदिर शिवालय, पड़ाव मंडी शिवालय, विशेश्वर धाम शिव मंदिर कोठी कैस्त, कैस्त धर्मशाला शिवालय, थाना प्रांगण में शिव मंदिर, गुलाब बाड़ी शिवालय, रामसीता मंदिर कटरा पुख्ता, अहीर टोला शिवालय, ब्रह्मदेव भूत प्रेत मंदिर  अहीर टोला, फूलमती शिवमंदिर,केवल मठ, ओम शांति शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। हर कोई लोटे में जल लेकर भगवान को अर्पित करने के लिए ललायित दिखा। सुबह से ही हरहर महादेव का घोष होने लगा। बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने पूजा अर्चना की।

Related Articles

Back to top button