इटावा: नगर पालिका द्वारा निजी चिकित्सालयों को लाइसेंस फीस के लिये दिए गए नोटिस को लेकर आई एम ए के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

*इटावा:-* नगर पालिका द्वारा निजी चिकित्सालयों को लाइसेंस फीस के लिये दिए गए नोटिस को लेकर आई एम ए के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अवनीश राय से मुलाकात अपनी बात रखी और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा

आई एम ए के प्रेसिडेंट डॉ अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया कि की नगर पालिका द्वारा जिले के निजी चिकित्सालयों पर अनावश्यक रूप से लाइसेंस फीस के लिये नोटिस जारी किये है जबकि पहले से ही चिकित्सलाय संचालक सरकार पर राजस्व दे रहे है

आई एम ए के सचिव डॉ डी के सिंह ने बताया कि बिना किसी बाइलॉज के उनपर लाइसेंस फीस मांगी जा रही है जबकि पहले से ही सभी शुल्क दिए जा रहे है, उन्होंने नगर पालिका से मांग की कि यदि कोई बाइलॉज या शासनादेश हो तो उसकी प्रति उपलब्ध कराए

ईओ नगर पालिका ने कहा कि उनके पास बाइलॉज है जिसके अनुसार नोटिस दिए गए है। चिकित्सलाय के संचालकों ने जो मांगे रखी है उनका अवलोकन कर उनका निस्तारण किया जाएगा

Related Articles

Back to top button