औरैया, गुरु पूर्णिमा पर आश्रम पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन*

*औरैया, गुरु पूर्णिमा पर आश्रम पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन*

*फफूंद,औरैया।* बुधवार को नगर के ख्यालीदास आश्रम पर अखंड पाठ हवन पूजन समापन के बाद हुआ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नगर व क्षेत्र के श्रद्धालुओं भक्तगणो ने प्रसाद ग्रहण किया इसके अलावा आयोजकों द्वारा गुरुजनों को सम्मानित किया गया वही आश्रम के महंत मनोहर दास जी त्यागी ने बताया है कि यहाँ पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव को हर साल की भाँति इस ख्यालीदास आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता हैं।जिसमे दूरदराज के संत महात्मा भी इस बिशाल भंडारे मे शामिल होते है जिसमे महंत मनोहरदास त्यागी सबसे पहले हवन पूजन संपन्न कराने के बाद दूरदराज से आए संत महात्माओं को भंडारे का प्रसाद ग्रहण करवाकर दान दक्षिणा देकर बिदाई करते है। जिसके बाद शुरू होती है नगर व क्षेत्र के भक्तगणो की भीड़ प्रसाद ग्रहण करती है।इस मौके पर महंत मनोहर दास जी त्यागी का चेला अनमोल, छुट्टन भट्टा वाले, शिव कुमार राजपूत सभासद, राजू राजपूत,उदयपाल, मास्टर

सत्यपाल,दिबारीलाल,राजेश तिवारी सभासद,रबी सैनी,गिरजेश राजपूत, गोविंद शर्मा, रणवीर राजपूत, सुधीर राजपूत,राजेश शर्मा, रजोल तिवारी, मुकेश तिवारी सहित समस्त क्षेत्र व नगर वासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button