इटावा, भाजपा नेत्री के नेतत्व बाली टीम ने नामजदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने सौंपा प्रार्थना पत्र,

माँ काली का अपमान करने बाले हों गिरफ्तार*

*माँ काली का अपमान करने बाले हों गिरफ्तार*

● भाजपा नेत्री के नेतत्व बाली टीम ने नामजदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने सौंपा प्रार्थना पत्र,

महेवा,इटावा। सिनेमा जगत में माँ काली पर लीना मणि मे कलाई द्वारा एक डॉक्युमेंट्री फ़िल्म बनाई गई है जिसमें माँ काली की तस्वीर को सिगरेट पीते हुए दर्शाया गया है एवं टी एम सी प्रवक्ता महुआ मोइत्रा जिनके द्वारा बयान दिया गया कि वो माँ काली को मांस मदिरा सेवन करने बाली देवी समझती है।
दोनों लोगो द्वारा सनातन धर्म की भावनाओ को ठेस पहुँचाकर सनातनियो का अपमान किया गया है।
जिसके क्रम में भाजपा नेत्री मीनाक्षी चौहान के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने बुधवार को थाना बकेबर में नामजद दोनों लोगो पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही करने की माँग की है।

Related Articles

Back to top button