बकेवर इटावा, टँकी का ढक्कन टूटा-बन्दर-बिल्ली की मौज*

भीषण गर्मी में नागरिक दोषित पानी पीने को मजबूर

*टँकी का ढक्कन टूटा-बन्दर-बिल्ली की मौज*

● भीषण गर्मी में नागरिक दोषित पानी पीने को मजबूर,

बकेवर इटावा।
नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित शीतल पेयजल प्याऊ का लोगों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। एक महीने से टंकी की ऊपर का ढक्कन टूटा पङा है और जर्जर अवस्था में है। बगल वाली टंकी भी ठीक स्थिति में नहीं है। इस कारण से उसके अंदर कई सारे कीड़े मकोड़े व जानवर बन्दर , बिल्ली टंकी में जाकर पानी को दूषित कर जाते हैं और वही दूषित पानी लोगों को पीना पड़ता है। नगर पंचायत को मौखिक रूप से पूर्व में भी अवगत कराया जा चुका था फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
नगर के नीरज शर्मा,मनीष पोरवाल,रवि बजरंग,रिषी शर्मा,एस के कठेरिया,वन्टी शर्मा आदि ने मांग की है। कि दोनों टंकी की छत को बनवाया जाए। उसमें व्यवस्थित ढक्कन लगाया जाए ताकि उसमें इस प्रकार से कीड़े मकोड़े ना गिरे सकें और बन्दर-बिल्ली की मौज से पीने के पानी को दूषित होने से बचाया जा सके।साथ ही आम राहगीरों व लोगो मे बीमारियां फैलने से बचा जा सके। इस सम्बन्ध में कार्यवाहक आधिशासी अधिकारी ने बताया कि टंकी की मरम्मत का कार्य जल्द ही कराया जायेगा।

Related Articles

Back to top button