औरैया, पुलिस ने एक वांछित चोर को गिरफ्तार।किया*

*औरैया,एक वांछित चोर गिरफ्तार।*
*अछल्दा,औरैया।* उ0नि0 श्री उदय प्रकाश मय हमराह थाना अछल्दा जनपद औरैया पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान अभियुक्त अशोक पुत्र गंगाराम निवासी तेजपुर अड्डा थाना अछल्दा जनपद औरैया को थाना क्षेत्र ग्राम तेजपुर अड्डा से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा विकास ट्रेडिंग कम्पनी तेजपुर अड्डा से पैसे चोरी के संबन्ध में मु0अ0स0 206/22 धारा 379/411 भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत था पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता