विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में राफेल नडाल और निक किर्गियोस ने बनाई जगह
स्पेन के 22 बार के मेजर चैम्पियन राफेल नडाल ने विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में प्रवेश किया. नडाल ने तीसरे दौर के मुकाबले में 27वें नंबर के लोरेंजो सोनेगो पर जीत दर्ज की. निक किर्गियोस और चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास के बीच तीसरे दौर के मुकाबला काफी ‘शाब्दिक जंग’ से भरा था ।
इसमें गैर वरीयता प्राप्त किर्गियोस ने 6-7, 6-4, 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की और चौथे दौर में उनका सामना ब्रैंडन नाकाशिमा से होगा।किर्गियोस पर पहले दौर के बाद एक दर्शक की ओर थूकने के लिए जुर्माना भी लगाया गया था। वह 2016 के बाद पहली बार आल इंग्लैंड क्लब के चौथे दौर में पहुंचे। पिछले साल फ्रेंच ओपन के उप विजेता रहे सितसिपास ने मैच के बाद किर्गियोस के बर्ताव की आलोचना भी की।किर्गियोस पर पहले दौर के बाद एक दर्शक की ओर थूकने के लिये जुर्माना भी लगाया गया था.
2016 के बाद पहली बार आल इंग्लैंड क्लब के चौथे दौर में पहुंचे. पिछले साल फ्रेंच ओपन के उप विजेता रहे सिटसिपास ने मैच के बाद किर्गियोस के बर्ताव की आलोचना भी की. सोमवार को अन्य मुकाबलों में 11वें नबंर के टेलर फ्रिट्ज क्वालीफायर जेसन कुबलर के सामने होंगे जबकि 19वें नंबर के एलेक्स डि मिनौर का सामना क्रिस्टियन गारिन से होगा।