उदयपुर: आखिर कौन हैं पाकिस्तान का दावत-ए-इस्लामी संगठन जिससे जुड़े हैं कन्हैयालाल के हत्यारे

नूपूर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट की वजह से राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर कन्हैयालाल की बर्बरता से हत्या कर दी गई। गला रेतकर की गई नृशंस हत्या की जांच में अब तक जो खुलासे हुए हैं वे बेहद चौंकाने वाले हैं।हत्या के मामले में पाकिस्तान के दावत-ए-इस्लामी संगठन का नाम सामने आया है।

दोनों हत्यारे इस संगठन से जुड़े थे। हत्यारा गौस मोहम्मद 2014 में पाकिस्तान गया था। तब वह 45 दिन तक वहां रहा।दावत-ए-इस्लामी एक सुन्नी इस्लामिक संगठन है। इसका गठन पाकिस्तान में 1981 में मोहम्मद इलियास अत्तार कादरी ने किया था।

इसका मुख्यालय कराची में है। ये संगठन दुनिया के 194 देशों में फैला हुआ है। ये संगठन सुन्नी मुसलमानों के बरेलवी समुदाय से जुड़ा है। इस समुदाय के ज्यादातर लोग भारत और पाकिस्तान में रहते हैं।

हत्याकांड का पाकिस्तान से भी लिंक सामने आया है। घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों का कनेक्शन काराची बेस्ड सुन्नी इस्लामिक संगठन दावत-ए-इस्लामी से सामने आया है। इसका पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से भी है। जांच से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है।

Related Articles

Back to top button