ओरैया बीजेपी के जिला महामंत्री का हुआ स्वागत

*स्लग : भाजपा महामंत्री का मिश्रा मार्केट औरैया में स्वागत*

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

आज दिनांक 30 अगस्त 2021 को मां केला देवी ज्वेलर्स श्री सुशील कुमार वर्मा जी मिश्रा मार्केट औरैया मैं स्वागत एवं सम्मान के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्र माननीय श्री शिव सिंह भारती जी का फूल मालाओं व प्रतीक चिन्ह देकर स्वाग किया गया।

श्री सिंह अपने सही समय पर आकर उपस्थित हुए व समय का महत्व बताते हुए युवा साथियों का हृदय से सभी का आभार प्रकट किया । इस मौके पर सुशील कुमार सोनी, विशाल सोनी (छोटू ), सतीश वर्मा, कन्हैया वर्मा, प्रेम बाजपेई, पंकज गुप्ता, कुलदीप सोनी (एडवोकेट), राजेश वर्मा, आमीन भारती, ऋषि गुप्ता व शिवम गुप्ता आदि मौजूद रहे l

Related Articles

Back to top button