औरैया, एच डी एफ सी बैंक के कर्मचारीगणों ने किया रक्तदान*

*औरैया, एच डी एफ सी बैंक के कर्मचारीगणों ने किया रक्तदान*

*औरैया।* किसी न किसी रूप में आज भी समाज में मानवता देखने को मिल ही जाती है एक तरफ लोगों की जिंदगीयो को बचाने के लिए कुछ समाजसेवी अपना रक्तदान कर न जाने अब तक कितने लोगो को जो जिंदगी और मौत से जूझने वाले व्यक्ति है उनकी जिंदगी बचाने का कार्य कर रहे हैं बुजुर्गों से हमेशा कहते सुना जा सकता हैं कि मारने वाले से जिंदगी बचाने वाला सबसे बड़ा होता है समाज के हर उस नौ जवान को रक्तदान करने की जरूरत है हो सकता कीआपके रक्त की एक एक बूंद किसी की जिंदगी बचाने का काम करेगी अगर आप के रक्त से एक व्यक्ति की जान बच गई तो समझ लेना आप ने समाज के लिए एक बहुत बड़ा महान कार्य किया आजउसी कड़ी में एच डी एफ सी बैंक के प्रबंधक सुशील कुमार शर्मा के अथक प्रयासों से बैंकों कर्मचारी गणों ने अपना रक्तदान कर गरीब और बेसहारा जिंदगी और मौत से जूझ रहे लोगों के के लिएके लिए एक नई मिसाल पेश की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button