अरब सागर में बॉम्बे हाई के पास अचानक ओएनजीसी के एक हेलीकॉप्टर को करनी पड़ी आपात लैंडिंग, ये हैं वजह

मुंबई के समीप अरब सागर में बॉम्बे हाई के पास आज एक हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई।कंपनी ने कहा कि राज्य के स्वामित्व वाले तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के एक हेलीकॉप्टर ने मंगलवार, दो पायलटों सहित नौ लोगों को लेकर अरब सागर में एक कंपनी के रिग के पास एक आपातकालीन लैंडिंग की, कंपनी ने कहा।

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक नौ में से चार लोगों को बचा लिया गया है और अन्य को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं।भारतीय तट रक्षक बल के अनुसार यह हेलिकॉप्टर ओएनजीसी का है। यह सागर किरण के पास एक खाई में गिरा है।

बचाव व राहत कार्य के लिए मुंबई तट से एक जहाज घटना स्थल पर रवाना किया गया है।हेलीकॉप्टर, जिसमें छह ओएनजीसी कर्मी सवार थे, और एक कंपनी के लिए काम करने वाले एक ठेकेदार से संबंधित था, को फ्लोटर्स का उपयोग करके उतरने के लिए मजबूर किया गया था जो ऐसे तांबे से जुड़े होते हैं जो कर्मियों और सामग्री को किनारे से अपतटीय प्रतिष्ठानों तक ले जाते हैं।

Related Articles

Back to top button