2002 के गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोले अमित शाह-“मोदी जी SIT के सामने नाटक…”
2002 गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखी है। शुक्रवार को जकिया जाफरी की याचिका खारिज करते हुए SC ने अहम टिप्पणियां की। अमित शाह ने गुजरात दंगों पर कहा, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक जांच हुई। इसमें हमें क्लीन चिट मिली।
इसके अलावा नानावती आयोग ने अपनी रिपोर्ट में नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी। सुप्रीम कोर्ट ने जो कुछ कहा, अगले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उसका इस्तेमाल इंटरव्यू में करते नजर आए। इंटरव्यू में शाह ने कहा कि मोदी और भाजपा नेताओं पर ‘झूठे आरोप लगाने वालों में अंतरात्मा हो तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए।’
अमित शाह ने कहा जिस तरह से 60 लोगों को जिंदा जला दिया गया, उसका समाज में आक्रोश था… और जब तक दंगे नहीं हुए थे तब तक भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर किसी ने इसकी (गोधरा कांड) निंदा भी नहीं की थी।
इसके बाद भी एसआईटी गठित की गई। लेकिन हमने हमेशा एसआईटी का सहयोग किया। क्योंकि, हमारा भरोसा न्यायिक प्रक्रिया पर है। हम हमेशा उसका सहयोग करते आए हैं।उन्होंने कहा, पीएम मोदी पर गलत आरोप लगाए गए थे।