औरैया फफूंद पुलिस ने वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*

*फफूंद,औरैया।* फफूंद थाना के उपनिरीक्षक सुखराम सिंह ने अपने हमराह बिधूना थाना पुलिस के साथ मिलकर गस्त के दौरान 62वर्षीय वारंटी अभियुक्त रामदर्शन पुत्र धनीराम निवासी महतेपुर की मड़ैया थाना फफूंद जनपद औरैया को गिरफ्तार किया कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई।गिरफ्तार अभियुक्त थाना फफूंद से वारंटी चल रहा था।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button