औरैया, विद्युत में चला महा चेकिंग अभियान*

*औरैया, विद्युत में चला महा चेकिंग अभियान*

*औरैया।* आज गोविंदनगर औरैया में उपखंड अधिकारी महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में विद्युत महा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। उपखंड अधिकारी महेंद्र प्रसाद ने उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा बिल जमा करने की सलाह दी और बताया कि एलएमवी 1से एलएमबी 5 तक के सभी घरेलू एवं कामर्शियल ब निजी नलकूप के उपभोक्ता बिल जमा कर ब्याज माँफी योजना का लाभ लें। जिन उपभोक्ताओं ने मौके पर बिल जमा नहीं कर पाए उनका कनेक्शन अस्थाई तौर पर काटने का निर्देश दिया । वही दूसरी तरफ फतेहपुर करमपुर में अवर अभियंता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा बिल जमा करने की सलाह दी साथ ही अवर अभियंता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर त्रुटिपुण बिलों में सुधार भी किया। और फतेहपुर करमपुर में भी जिन बड़े बकायेदारों ने मौके पर बिल जमा नहीं कर पाए उनके कनेक्शन अस्थाई तौर पर काटने के निर्देश टीम को दिए इस अवसर पर उपखंड अधिकारी महेंद्र प्रसाद, अवर अभियंता औरैया शहर विवेक खरे, अवर अभियंता आनेपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह, मीटर रीडर सुपर वाइजर पंकज मिश्रा, टीजी 2 अनुज पाठक, मीटर रीडर विवेक मिश्रा, मीटर रीडर सुरेंद्र पाल ,लाइन मेन रामकुमार दुबे, पवन गुप्ता, जयदयाल, सलिल पांडेय, अजयवीर, छत्रपाल व अन्य स्टाप मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button