सपा नेता की बेटी ने पेरामाउण्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल किया टॉप, सभासद ने टॉपर छात्रा कु०प्रिया का किया सम्मान*

टॉपर छात्रा ने अधिकारी बनकर जनसेवा करने का लिया संकल्प,

*सभासद ने टॉपर छात्रा कु०प्रिया का किया सम्मान*

● सपा नेता की बेटी ने पेरामाउण्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल किया टॉप,

● टॉपर छात्रा ने अधिकारी बनकर जनसेवा करने का लिया संकल्प,

भरथना,इटावा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के घोषित हुए हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में भरथना नगर की शिक्षण संस्था पेरामाउण्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा कु० प्रियांशी ने 82.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है,जबकि भरथना नगर के ब्रजराज नगर निबासी सपा नेता देवेन्द्र सिंह यादव की मेधावी बेटी कु०प्रिया यादव ने 81.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की टॉप सूची में अपना दूसरे स्थान पर नाम दर्ज कराया है।
आपको बतादें टॉपर छात्रा कु०प्रिया यादव के पिता देवेन्द्र सिंह यादव समाजवादी पार्टी के कर्मठ पदाधिकारी के साथ युवा समाजसेवी हैं। जबकि कु०प्रिया यादव की माँ रीमा देवी एक सफल ग्रहणी है,प्रिया का बड़ा भाई इशांत यादव सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट का छात्र है।
कु०प्रिया यादव की इस सफलता पर भरथना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि नगर पालिका परिषद के सभासद शिवराम सिंह यादव ने कु०प्रिया यादव का स्वागत सम्मान करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
साथ ही प्रिया के माता-पिता को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button