यूपी में नहीं थम रहा अग्निपथ बवाल, यहाँ उपद्रवियों ने गश्त कर रही पुलिस की जीप में लगाईं आग

यूपी के चंदौली जिले में अग्निपथ योजना के विरोध दूसरे दिन भी जारी है। रविवार सुबह भी युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया।उपद्रवियों ने वाहन फूंक दिया।इसकी जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आईजी, कमिश्नर,डीएम,एसपी सहित कई थाने की फोर्स पहुंच गई। अलीनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में पुलिस की प्राइवेट जीप में आग लगा दी। उसके बाद जीप को नाले में गिरा दिया। वहीं सरकारी वाहनों पर पथराव कर तोड़फोड़ किया।

उपद्रवियों की भीड़ देख पुलिस कर्मी जीप छोड़कर भाग निकले। इस दौरान उपद्रवियों ने जीप को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी के सत्यनारायण,डीएम संजीव कुमार,एसपी अंकुर अग्रवाल मय फोर्स पहुंच गये।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार घरों में घुसकर जान बचाई। सूचना के बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल पहुंची तो उपद्रव कर रही युवाओं की भीड़ फरार हो गई। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत मे लिया है। पीडीडीयू जंक्शन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button