औरैया, अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा पैदल भ्रमण*

*औरैया, अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा पैदल भ्रमण*

*औरैया।* आज दिन शनिवार को पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल द्वारा अग्निपथ योजना का युवाओं/छात्रों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन में सुरक्षा एवं कानून/शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व भारी पुलिस बल के साथ एवं कम्यूनिटी पुलिस के माध्यम से आमजनमानस को भ्रामक तथ्यों को नजरंदाज करने हेतु अपील करते हुए छात्रों/युवा वर्ग को किसी प्रकार की अशांति न फैलाने हेतु अपील की गयी। महोदय द्वारा स्वंय रेलवे स्टेशन अछल्दा/फफूँद/पाता व अन्य संवेदनशील स्थानों का भ्रमण किया गया जा रहा है साथ ही सीसीटीवी व तैनात पुलिस बल के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों की सतर्कता से निगरानी की जा रही है, संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को सख्त निर्देश देते हुए बताया गयी कि किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराये जिससे सामाजिक सौहार्द व कानून व्यवस्था की स्थापित सामान्य रहे । भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्र नाथ यादव व रेलवे सुरक्षा बल समेत अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button