भरथना नगर क्षेत्र के समाजसेवियों ने लगाए स्टाल,

निर्जला एकादशी पर शरबत वितरण की मची होड़*

*निर्जला एकादशी पर शरबत वितरण की मची होड़*

● भरथना नगर क्षेत्र के समाजसेवियों ने लगाए स्टाल,

भरथना,इटावा। भरथना नगर में निर्जला एकादशी पर्व पर नगर में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं और समाजसेवियों ने आम जनमानस को गर्मी से राहत दिलाने के लिए स्टाल लगाकर ठण्डा शरबत वितरित किया है।
जिसके क्रम में शुक्रवार को सब्जी मण्डी चौराहा पर समाजसेवी आशीष चौधरी सोनी,राधेश पाण्डेय,सचिन गुप्ता, राधामोहन गुप्ता,नीलू पाण्डेय,उमेश गुप्ता, अजय गुप्ता,सुमित गुप्ता आदि ने मीठा शरबत वितरित कर लोगो को गर्मी में राहत पहुँचा ने का प्रयास किया है।
वहीं बालूगंज स्थित पानी की टंकी के नीचे विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों नगर पालक दीपू त्रिपाठी,अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी,मंत्री बृजेन्द्र शुक्ला,जितेन्द्र चौहान, सर्वेश यादव,कैलाश कठेरिया,मोहित यादव, अजय गुप्ता,आदित्य पोरवाल आदि ने सडक मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों को ठण्डा शरबत वितरित किया है।
जबकि भरथना भारत विकास परिषद की महिला कार्यकारिणी की सदस्य मिथलेश शुक्ला,जया वर्मा, माधुरी श्रीवास्तव,बीना श्रीवास्तव,अनुराधा पाठक, निशी पाण्डेय,राजश्री भदौरिया,दीपिका पुरवार, आरती पुरवार,मीरा पाल, प्रभा देवी,कामिनी पोरवाल आदि के साथ कस्बा के जवाहर रोड स्थित पुलिस चौकी के समीप स्टॉल लगाकर सैकडों राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए शीतल शरबत पिलाया है।

Related Articles

Back to top button