औरैया, अवैध शराब को लेकर पछैया बस्ती में मारा छापा*

30 लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण किये बरामद

*औरैया, अवैध शराब को लेकर पछैया बस्ती में मारा छापा*

*30 लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण किये बरामद*

*औरैया।* शहर की बहुचर्चित पछैया बस्ती मोहल्ला बनारसी दास में शुक्रवार की भोर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शराब को लेकर छापामार कार्रवाई की गई , जिसमें सघन चेकिंग के दौरान टीम ने कई लीटर शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद करने के साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले का मुकदमा कोतवाली में पंजीकृत किया गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी, औरैया के पर्यवेक्षण में शुक्रवार को औरैया में आबकारी टीम द्वारा अवैध मदिरा तस्करी/ निर्माण/भंडारण / बिक्री आदि पर प्रभावी रोकथाम के लिए संदिग्ध बस्ती पछैय्या में भोर में औचक छापेमारी करते हुए सघन तलाशी व जाँच की गयी। सघन तलाशी व जाँच के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध मदिरा व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये, मौके से तीन व्यक्ति को गिरिफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक पदम प्रकाश व जे.एन. सिंह मय स्टाफ मौजूद रहे , तथा वहाँ उपस्थित व्यक्तियों को अवैध मदिरा के विरुद्ध चल रहे व्यापक अभियान की जानकारी दी गयी व अवैध मदिरा के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करते हुए, अभियान में सहयोग के लिए किसी भी उपयो़गी सूचना को साझा करने के उद्देश्य से अपने व स्टाफ के मो.न. तथा आबकारी विभाग के टोल फ्री न.से अवगत कराया गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button