भर्थना,प्रेमी संग पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लेना पति को पड़ा महंगा,

पत्नी ने प्रेमी संग गला दवाकर करदी पति की हत्या*

*पत्नी ने प्रेमी संग गला दवाकर करदी पति की हत्या*

● प्रेमी संग पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लेना पति को पड़ा महंगा,

भरथना,कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला हनुमान रौरा क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक पत्नी ने प्रेमी के सहयोग से अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। घटना के पीछे कारणों का खुलासा करते हुए मृतक के बड़े भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक भाई ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। घटना की सूचना पर भरथना पुलिस और फोरेन्सिक टीम ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
घटना के सम्बंध में ग्राम नगला हनुमान रौरा निबासी सुखवीर सिंह दिवाकर पुत्र मोहब्बत सिंह ने बताया की उसका मृतक छोटा भाई कुँअर चंद उर्फ टिल्लू 42 वर्ष पुत्र मोहब्बत सिंह दिवाकर गैस सिलेंडरों की होंम डिलेवरी (सप्लाई) का कार्य करता था। बीती 9 जून की शाम पास के गांव वराहार एक शादी समारोह था जिसमें कुँअर चंद अपने तीनो बच्चों सचिन 18 वर्ष,रवि 16 वर्ष,कु०अंजली 13 वर्ष के साथ भाग लेने गया था। देर रात्रि करीव 12 बजे कुँअर चंद अपने बच्चों को शादी समारोह में अन्य परिजनों के साथ छोड़ कर अपने घर चला आया था। उसने आरोप लगाते हुए बताया कि रात्रि करीब एक से दो बजे के मध्य मृतक भाई कुँअर चंद की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर उसके भाई कुँअर चंद को मौत के घाट उतार दिया,और भोर होने पर आरोपी पत्नी ने पुलिस को गुमराह करते हुए सीढ़ियों से गिर कर मौत हो जाने का नाटक शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर पहुँची फोरेन्सिक टीम ने जांच पड़ताल करते हुए मृतक का गला दवा होने के साथ नाक कान से बल्ड आना और कई अन्य चोटों के निशान के अलावा हत्या में प्रयुक्त रस्सी,कपड़ा आदि समान बरामद कर लिया है। जिसके आधार पर भरथना पुलिस ने घर मे ठहरे प्रेमी सहित मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू करदी है। फिल्हाल गांव में प्रेमी प्रेमिका द्वारा पति को की गई हत्या की खबर से सनसनी फैली हुई है।

Related Articles

Back to top button