इटावा *पुलिस लाइन इटावा में दो पहिया/ निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी की गई।*

इटावा *पुलिस लाइन इटावा में दो पहिया/ निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी की गई।*

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में सिटी मजिस्ट्रेट इटावा की अध्यक्षता एवं क्षेत्राधिकारी नगर व सम्भागीय परिवहन अधिकारी इटावा की उपस्थिति में पुलिस लाइन इटावा में स्थापित माल निस्तारण सेल में कुल 359 दो पहिया/ निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी की गई जिसमें जनपद इटावा एवं अन्य जनपदों से आये 101 खरीददारों द्वारा नीलामी में प्रतिभाग कर वाहनों के मानक के अनुरूप मूल्य से बोली लगाकर अपने- अपने लाभानुसार वाहनों को खरीदा गया ।

Related Articles

Back to top button