इटावा, लखना स्टेट बैंक में स्टाफ कमी बनी मुशीबत*

बैंक उपभोक्ता परेशान, ● उच्चाधिकारी निष्क्रिय,

*लखना स्टेट बैंक में स्टाफ कमी बनी मुशीबत*

● बैंक उपभोक्ता परेशान,

● उच्चाधिकारी निष्क्रिय,

लखना,इटावा। लखना की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में वर्तमान समय मे स्टाफ की भारी कमी के चलते कस्बा क्षेत्र के बैंक उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टाफ की कमी के कारण उपभोक्ताओं को घंटों लाइन में लगकर इंतजार करने के बाद अपना धन जमा करना व निकालना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार लखना की भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच में वर्तमान में प्रबंधक और एक कैशियर के अलावा एक अकाउंटेंट और एक क्लर्क मात्र तैनात हैं,जो निहायत ही ढीला- ढाला कार्य करते हैं। जिसके कारण बैंक उपभोक्ताओं के साथ आए दिन बदसलूकी होती रहती है। इससे पूर्व उक्त बैंक में एक क्लर्क जो बहुत ही सक्रिय था जिसका स्थानांतरण हो जाने से बैंक दुर्दशा की शिकार हो कर रह गई है। वर्तमान में बैंक की स्थिति इतनी दयनीय है कि बैंक उपभोक्ताओं को धन जमा करने पर और धन निकालने के लिए घंटों लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ता है। लखना कस्बा एक व्यावसायिक क्षेत्र है यहां दुकानदारों का एक-एक मिनट बड़ा महत्वपूर्ण होता है,ऐसे में उन्हें घंटो लाइन में लगे रहना भारी परेशानी का कारण बना हुआ है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक शिव कुमार सिंह ने बताया कि अभी उनको आए मात्र एक सप्ताह ही हुआ है और वह जल्दी ही उच्चाधिकारियों से मिलकर यहां नए स्टाफ की नियुक्ति के लिए निवेदन करेंगे स्टेट बैंक की दयनीय स्थिति पर रोष जताते हुए मुकेश जैन, मनोज पांडे,रोहित कुशवाहा,लखना के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक प्रमोद कुमार मिश्र,यशपाल कुशवाहा,अभिषेक कुमार, डॉक्टर सुधीर पांडे,राहुल मिश्रा,अमित दुबे आदि प्रमुख लोगों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि वह लखना स्टेट बैंक की दयनीय स्थिति को देखते हुए और तैनात बैंक कर्मचारी के दुर्व्यवहार को देखते हुए वर्तमान बैंक कर्मियों का तत्काल स्थानांतरण कराये जाने की मांग है,साथ ही जल्द से जल्द नए स्टाफ की नियुक्ति कराये जाने की पुरजोर मांग की है।
वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इटावा के जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव ने कानपुर स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर और बैंक के अन्य उच्चाधिकारियों से जोरदार मांग की है कि वह तत्काल इस ओर ध्यान देकर जिम्मेदार क्लर्कों की अति शीघ्र नियुक्ति कर बैंक के व्यवसाय को उन्नति को अग्रसर करें।

Related Articles

Back to top button