तो क्या सच में जल्द शादी करेंगे विशाल आदित्य सिंह और सना मकबूल, श्वेता तिवारी ने दिया ये रिएक्शन

हाल में टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. जैसे ही पैपराजी ने श्वेता तिवारी को एयरपोर्ट पर देखा, उन्होंने उनसे विशाल आदित्य सिंह और सना मकबूल की हालिया डिनर डेट पर कमेंट करने के लिए कहा.

विशाल आदित्य सिंह ने श्वेता तिवारी को प्यार से ‘मोम्मा’ कहते हैं. अब एक दिन पहले श्वेता तिवारी मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट हुईं, तो इसी आधार पर पैपराजी ने श्वेता से विशाल और सना के रिलेशनशिप के बारे में कहा,”क्या कहूं? उसे लड़की मिल गई तो मिल गई.” वह आगे कहती हैं,”आजकल के बच्चे मां-बाप से पूछ कर कुछ नहीं करते.”

पिछले महीने, विशाल ने अपने लिंक-अप रुमर्स पर रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा था,”मैं स्पष्ट कर दूं कि सना मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और मैं पूरी दुनिया को बताना चाहूंगा- दुनिया वालों जलो मत, एक लड़का और एक लड़की दोस्त हो सकते हैं. .”

Related Articles

Back to top button