एक बार फिर बांग्लादेश टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे Shakib Al Hasan, मोमिनुल हक की जगह बने कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के तुरंत बाद बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक ने अपने पद से हटने का फैसला किया था।ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब अल हसन को एक बार फिर से टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हक ने कहा, ‘मेरी शाकिब से बात हुई है और वह खेलने एवं इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए उपलब्ध हैं. वेस्टइंडीज सीरीज के बाद हम जिम्बाब्वे के साथ भी एक सीरी खेलने जा रहे हैं.  शाकिब उस सीरीज में खेलेंगे या नहीं, अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है. शाकिब कितने दिन तक बांग्लादेश के कप्तान रहेंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है.’

शाकिब के अलावा लिटन दास भी टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए दावेदार थे ।शाकिब ने 14 टेस्ट में बांग्लादेश की कप्तानी है, जिसमें तीन में उनकी टीम जीती है और 11 में हार मिली है।अब तक 33 टेस्ट खेल चुके लिटन ने 36.56 की औसत से 2,011 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं।

Related Articles

Back to top button