जेवियर ओलिवन होंगे मेटा के नए सीओओ, शेरिल सैंडबर्ग ने अपने पद से दिया इस्तीफा

फेसबुक  यानी मेटा  की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिय़ा है. सैंडबर्ग पिछले 14 साल से फेसबुक से जुड़ी हुई थीं. उन्‍होंने 2008 में गूगल छोड़कर फेसबुक में आई थीं.

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग  ने अपनी फेसबुक पोस्‍ट में लिखा है कि जेवियर ओलिवन (Javier Olivan) मेटा के नए सीओओ होंगे. हालांकि, यह सैंडबर्ग की ओर से बीते 14 साल में किए गए काम के मुताबिक बिलकुल अलग जॉ होगी. यह एक ज्‍यादा पारंपरिक सीओओ रोल होगा.

शेरिल सैंडबर्ग ने इस्तीफे को लेकर लिखा कि जब 2008 में मैने यह जॉब जॉइन की थी, मुझे उम्मीखद थी कि मेरा रोल 5 साल के लिए होगा. लेकिन अब 14 साल बाद मेरी लाइफ का नया चैप्ट र लिखने का समय है. उन्होंरने अपने फ्यूचर प्लान को लेकर भी बताया.

फेसबुक के पब्लिक प्‍लेटफॉर्म बनने के 4 साल पहले से ही वह कंपनी से जुड़ गई थीं. शेरिल ने कंपनी किन वजहों से छोड़ी है, इसकी अभी पुख्‍ता जानकारी सामने नहीं आई है. शेरिल ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर अपने इस्‍तीफे की जानकारी दी है. अब जेवियर ओलिवन  मेटा के नए सीओओ होंगे.

Related Articles

Back to top button