हिंदू टीचर की हत्या के मामले में लोगों के बीच बढ़ा आक्रोश, बीजेपी नेताओं के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में हिंदू टीचर की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.विलाप में डूबे परिवार वाले पूछ रहे हैं, रजनी ने क्या गुनाह किया था। वो तो शिक्षक थी। बच्चों को पढ़ाती थी। उसने किसी का क्या बिगाड़ा था।
हत्यारों ने सभी का भरोसा तोड़ दिया। पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने दूर-दूर से पहुंचे रिश्तेदारों और ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।रजनी के पति राजकुमार ने बताया कि वे लंबे समय से शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से एक ही स्कूल में दोनों की तैनाती की गुहार लगा रहे थे।
मृतक टीचर रजनी का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान भाजपा के नेता भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. लेकिन यहां मौजूद लोगों ने बीजेपी नेताओं का जमकर विरोध किया.
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जब सुनवाई नहीं की तो वे सीधे निदेशक स्कूल शिक्षा के पास चले गए। हालात को देखते हुए स्कूल शिक्षा निदेशक ने रजनी की पोस्टिंग पति के स्कूल में करने का आदेश जारी कर दिया। वे इसी तैयारी में थे कि रजनी का कत्ल कर दिया।