औरैया, महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती विशाल पर शोभा यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई।*

लोकमता अहिल्याबाई होलकर जी की शोभा यात्रा का स्वागत करते - व्यापारी नेता अनूप गुप्ता जी*

*औरैया, महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती विशाल पर शोभा यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई।*

*० लोकमता अहिल्याबाई होलकर जी की शोभा यात्रा का स्वागत करते – व्यापारी नेता अनूप गुप्ता जी*

*औरैया।* नगर में आयोजित लोकमता अहिल्याबाई होलकर जी जयंती पर आयोजित शोभा यात्रा का स्वागत करते व्यापारी नेता अनूप गुप्ता जी ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 297 वी जयंती पर विशाल शोभा यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई नंदनी गेस्ट हाउस होते हुए पूरे शहर में बैंड बाजे रथ के साथ पूरे शहर में यात्रा निकाली गई। हर साल महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस बार इनकी 297वीं जयंती मनाई जा रही है. उनको हमेशा से एक बहादुर, आत्मनिष्ठ, निडर महिला के रूप में याद किया जाता है. ये अपने समय की सर्वश्रेष्ठ योद्धा रानियों में से एक थीं, जो अपनी प्रजा की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती थीं. इतना ही नहीं उनके शासन काल में मराठा मालवा साम्राज्य ने काफी ज्यादा नाम कमाया था. जनहित के लिए काम करने वाली महारानी ने कई हिंदू मंदिर का निर्माण भी करवाया था, जो आज भी पूजे जाते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित: मुकेश पाल,मुन्ना पाल,कमल पाल,अमित यादव,अनुज यादव,अनूप यादव मुखिया, हरिशंकर निषाद,अभिषेक गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button