जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक भीम सिंह का 80 वर्ष की आयु में हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार
जम्मू-कश्मीर नेशनल पैथर्स पार्टी के संस्थापक भीम सिंह का मंगलवार सुबह निधन हो गया वे 80 साल के थे। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे भीम सिंह ने जम्मू के बख्शी नगर अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली।
उन्हें सुबह 8:45 पर अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। बीते कई महीनों से नेशनल पैंथर्स पार्टी के नेता बीमार चल रहे थे। भाजपा के नेता देवेंदर सिंह राणा ने भीम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रोफेसर भीम सिंह जी के निधन से हमने एक बड़े नेता को खो दिया है, जिसने हमेशा जम्मू-कश्मीर के हर वर्ग के लोगों की आवाज उठाई थी। वह एक फायरब्रांड नेता थे, जो रामनगर एक सुदूर गांव से आते थे और उन्होंने दुनिया भर में अपनी पहचान कामय की।’ प्रोफेसर भीम सिंह का जन्म 17 अगस्त 1941 को रामनगर के पास भुगटेरियन गांव में हुआ था और वे वज़ीर और जनरल जोरावर सिंह के वंशज थे।