पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत इस दिन आपके खाते में आएंगी 9वीं किस्त, देखें यहाँ
कोरोना काल में सभी जगत के लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसे पूरा करने को सरकार ने रियायत देनी शुरू कर दी हैं। मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े लोगों को अब जल्द ही 9वीं किस्त भेजने जा रही है।
2000 रुपये की 9वीं किस्त अगस्त महीने में खाते में आएगी। यह किस्त करीब 12 किसानों के खाते में आएगी। इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार हर साल 2000-2000 की तीन किस्तों में किसानों को 6000 हजार रुपये देती है।
इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों की आए बढ़ाने के लिए सालाना 6000 रुपये तीन किस्तों में भेजती है, जिसका फायदा करीब लघु और सीमांत को मिलता है। सरकार का मकसद किसानों की आए बढ़ाना है।
बल्कि ढेरों किसानों को इंतजार और इसकी शिकायत करनी पड़ती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है या इस बार आपको पैसा नहीं मिला तो इसके कई कारण हो सकते हैं। अगर ऐसा कुछ है तो उसे जल्द से जल्द ठीक कराएं नहीं तो आपके खाते में किस्त का पैसा नहीं आएगा।