बचपन से देखा टूटा परिवार, बिग बॉस में मिला पवित्रा पुनिया का साथ, ऐसी थी Eijaz Khan की लाइफ

टीवी और बॉलीवुड दोनों ही जगह बेहद पॉपुलर एक्टर एजाज खान 28 अगस्त 1975 को हैदराबाद में पैदा हुए. एजाज खान ने 1999 में अजय देवगन की फिल्म ‘तक्षक’ से बॉलीवुड कैमियो डेब्यू किया था.

एजाज खान ने शोरगुल , तनु वेड्स मनु , तनु वेड्स मनु रिटर्न्स  और ‘लकी कबूतर’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग दिखाई है. सन 2002 में ‘मैंने दिल तुझको दिया’ फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर के रुप में नजर आए.

मुंबई के दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. एजाज खान ने पढ़ाई पूरी करने के बाद पहली नौकरी चेम्बूर के आईसीआईआई बॉन्ड में की थी. जहां उन्हे पहली सैलरी 5 हजार रुपए मिली थी.

एजाज खान ने फेमस रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में पवित्रा पुनिया के साथ रिलेशनशिप की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी एजाज और एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहें.

Related Articles

Back to top button