भर्थना,अतिक्रम के विरुद्ध महाबली ने फिर उठाई सूंड*

बाज नही आने बाले अतिक्रमणकारियों की नहीं खैर,

*अतिक्रम के विरुद्ध महाबली ने फिर उठाई सूंड*

● बाज नही आने बाले अतिक्रमणकारियों की नहीं खैर,

भरथना,इटावा। शासन के निर्देश पर भरथना नगर पालिका प्रशासन ने प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान को फिर से गति प्रदान करदी है। घोषित तिथि के अनुसार मंगलवार को सार्वजनिक स्थलों व फुटपाथ आदि पर किये गये अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के उपरान्त पुनः अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जुर्माना व चालान की कार्यवाही की जायेगी।
आपको बतादें पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार भरथना नगर पालिका प्रशासन ने नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ,पुलिस क्षेत्राधिकारी साधूराम, अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल,प्रभारी निरीक्षक केएल पटेल की मौजूदगी में नगर के मुहल्ला तिलक रोड, मोतीगंज,राजागंज,गल्ला मण्डी,नेविलगंज आदि प्रमुख मार्गों पर सडक किनारे,फुटपाथ आदि पर किये गये अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अवैध अतिक्रमण को जेसीबी के सहयोग से हटाया गया।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद के ईओ रामआसरे कमल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के उपरान्त यदि किसी दुकानदार ने पुनः अतिक्रमण किया,तो उसके विरूद्ध जुर्माना, चालान की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान में पालिका कर्मी राजेन्द्र कुमार,आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया,अरविन्द रावत, साहिब खां,सन्तोष कुमार, पवन पोरवाल,सुमित, विमल,मुकेश यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button