जस्वंत नगर,10 वर्षीय बालक यश कुमार के मामले में लगभग 24 घंटे बीत गए मगर अभी तक थाने में किसी प्रकार की तहरीर नहीं आई

जसवंतनगर: शुक्रवार को के वाला गांव में एक पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटके मिले 10 वर्षीय बालक यश कुमार के मामले में लगभग 24 घंटे बीत गए मगर अभी तक थाने में किसी प्रकार की तहरीर नहीं आई
बताते हैं कि यश कुमार एक होनहार था ग्रामीणों का कहना है वह ऐसा बालक नहीं था कि फांसी जैसा कदम उठा पाए थाना प्रभारी रण बहादुर ने बताया है कि यश उर्फ शिवा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है जिसमें हैंगिंग से गले में मरना पाया गया है इस संबंध में बालक के परिजनों ने कोई तहरीर थाने में नहीं दी है
बीती शाम मृतक के पिता रणवीर के अपने भाई यदुवीर पर आरोप लगाया था कि उनके बेटे को गोद लेना चाहते थे गोद ना देने पर उन्हें यह कदम उठाया है लेकिन बाद में उन्होंने भी चुप्पी साध ली तथा किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी

Related Articles

Back to top button