इटावा एस एस पी ने कहा कांस्टेबल महिला सशक्ति का उदाहरण

 

कल दिनांक 26.08.2021 को थाना सैफई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सैफई महोत्सव पंडाल में जनाक्रोश यात्रा ड्यूटी के दौरान महिला आरक्षी 1193 मंजुला गौतम PNO- 112450348 (वर्तमान तैनाती थाना चौबिया जनपद इटावा) द्वारा अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए अपने सरकारी दायित्व के साथ मां होने का कर्तव्य भी बखूबी निभाया गया महिला आरक्षी द्वारा अपने ड्यूटी पॉइंट पर अपने बच्चे को अपने साथ रखकर उसकी देखरेख करते हुए अपनी ड्यूटी को भी बखूबी अंजाम दिया गया जिससे महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल नजर आई।

Related Articles

Back to top button