इटावा जसवंत नगर लूट की घटना का पर्दाफाश तीन आरोपी गिरफ्तार

 

सुवोध पाठक
जसवंतनगर/इटावा। कचौरा बाईपास पर दो सप्ताह पहले हुई लूट का स्थानीय पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में 3 युवा बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है उनसे लूटा हुआ मोबाइल दो अवैध तमंचे और लूट में प्रयोग की गई एक बाइक भी बरामद की गई है।
विदित हो कि दो सप्ताह पहले सिद्धार्थपुरी मोहल्ले के रहने वाले शिव प्रकाश पुत्र राम नारायन सविता को कचौरा बाईपास स्थित एक ढाबे पर खाना खाने जाते समय तीन बदमाशों ने रुपए 12 हजार की नकदी और एक वीवो मोबाइल लूट लिया था पुलिस को तभी से बदमाशों की तलाश थी। बीती रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान लुध पुरा तिराहे के निकट से बाइक सवार तीनों बदमाशों को बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया। उनकी तलाशी ली गई तो दो तमंचे कारतूस व लूटा हुआ बीवो मोबाइल और एक चाकू बरामद कर लिया। गिरफ्तार युवकों ने अपने नाम पते सत्यम यादव पुत्र स्व. नरेश कुमार निवासी अहीर टोला, सुमित यादव उर्फ सप्पा पुत्र ब्रह्मानंद यादव मोहल्ला अहीरटोला, विवेक गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता मोहल्ला अहीर टोला बताए हैं।
इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह के मुताबिक पुलिस टीम में सिटी इंचार्ज दर्शन सिंह सोलंकी, एसआई नितेंद्र वशिष्ठ, कांस्टेबल आकाश चौधरी, नितिन चौधरी, आशीष इत्यादि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button