औरैया, ऑपरेशन मुस्कान के तहत 03 वर्ष बाद 15 वर्षीय किशोरी को सकुशल परिवारजानो को किया सुपुर्द।*

*औरैया, ऑपरेशन मुस्कान के तहत 03 वर्ष बाद 15 वर्षीय किशोरी को सकुशल परिवारजानो को किया सुपुर्द।*

*औरैया।* दिनांक 01.03.2019 को वादी श्री चन्द्रप्रकाश गुप्ता पुत्र स्व0 मातादीन निवासी मो0 गोविन्दनगर थाना कोतवाली औरैया द्वारा लिखित तहरीर दी गयी की मेरी नातिन जो बिना बताये घर से कहीं चला गयी है जिसकी काफी खोज बीन की गयी परन्तु वह कही नही मिली। इस सूचना पर थाना कोतवाली के अन्तर्गत मु0अ0सं0 103/2019 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया तथा कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की बरामदगी हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा था कि उसी क्रम में पुलिस टीम/सर्विलांस सेल औरैया टीम द्वारा काफी अथक प्रयासों के बाद खोजबीन करते हुए आज दिन बुधवार को 03 वर्ष से गुमशुदा किशोरी उम्र करीब करीब 15 वर्ष को जनपद गाजियाबाद से ऑपरेशन मुस्कान के तहत सकुशल बरामद किया गया। परिवारीजन अपनी बच्ची को देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए। परीवारीजनों व स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button