औरैया, सरकारी भूमि पर कब्जा रोके जाने की माँग*

*औरैया, सरकारी भूमि पर कब्जा रोके जाने की माँग*

*दिबियापुर,औरैया।* थाना क्षेत्र के अर्न्तगत ग्राम पंचायत सेहुद के मजरा देवराय का पुर्वा में पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। इस सम्वध में गाँव के भरत सिहं पुत्र श्रीराम ने थानाध्यक्ष दिबियापुर को बीते 13 मई को शिकायती पत्र देकर कब्जा रोके जाने की माँग की थी। पीडित ने आरोप लगाया कि थाना पुलिस की ढिलाई से गाँव के कुछ लोग पंचायत की भूमि पर गोबर डालकर कब्जा करने में जुटे हैं।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जाँच करवाकर अवैध रूप से हो रहे कब्जे को रुकवाने की माँग की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button