जसवंतनगर: आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत क्षेत्र में अमृत तालाब की खुदाई के कार्य का भूमि पूजन किया गया।

जसवंतनगर: आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत  क्षेत्र के
ग्राम तुलारामपुर में अमृत तालाब की खुदाई के कार्य का भूमि पूजन किया गया। निर्माण कार्य के दौरान पक्की सीढ़िया,बैठने के लिए बेंच,आसपास वृक्ष लगाए जाएंगे।
ग्राम पंचायत खेड़ा बुजुर्ग के ग्राम तुलारामपुर में बनने वाले तालाब की खुदाई व सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री व ग्राम प्रधान राज कमल यादव ने भूमि पूजन कर किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायत में जल संरक्षण के लिए तालाब की खुदाई का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराया है। इससे जल संरक्षण के साथ ही मनरेगा मजदूरों को गांव में ही रोजगार मिलेगा जहां कार्य चल रहा है वहां मनरेगा श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है। तालाब भूमि पर वृक्षारोपण भी करवाया जाएगा। खुदाई से पहले राजकमल व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पिंकी यादव आदि ने विधवत मंत्र उच्चारण के साथ पूजन अर्चना किया उसके बाद फीता काटकर व फावड़ा चला कर कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी सपना यादव, सुशील कुमार, नीरज कुमार, अंकल यादव, मनोज कुमार, राधेश्याम, विमलेश आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button