जसवंतनगर: सरकार की नजूल भूमि हो या चरागाह की जमीन, ग्राम समाज की भूमि हो या शासन से संरक्षित जमीन, सभी पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई चालू है।

जसवंतनगर: सरकार की नजूल भूमि हो या चरागाह की जमीन, ग्राम समाज की भूमि हो या शासन से संरक्षित जमीन, सभी पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई चालू है।
इसी क्रम में ब्लाक क्षेत्र के ग्राम फुलरई में चरागाह की भूमि गाटा संख्या 62 की वर्षों से कब्जाई 5 बीघा चारागाह की जमीन पर कई वर्षों से हुए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने अपना बुलडोजर चला दिया। जिसके बाद देखते ही देखते दबंग कब्जेधारी व भू-माफियाओं ने किया अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह धराशाई कर चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। तहसील प्रशासन द्वारा एंटी भू-माफिया के तहत की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाई से अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मच गया है।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार अवनीश सिंह सहित एसएसआई रमाकांत सिंह उपनिरीक्षक कपिल चौधरी, ग्राम पंचायत अधिकारी नीरज यादव, लेखपाल मोहम्मद जहीर, अनूप कुमार, सौरभ पाल, मनीष दुबे व पुलिस बल मौजूद रहा।

 

Related Articles

Back to top button