जसवंतनगर:: कस्बे के मोहल्ला सिद्धार्थपूरी में एक युबक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की

जसवंतनगर:: कस्बे के मोहल्ला सिद्धार्थपूरी में एक युबक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली घटना के समय वह घर मे अकेला था घटना का कारण अभी पता नहीं चल सका है

 

विवरण के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी 32 वर्षिय मृतक रामकुमार उर्फ रामू पुत्र बाबूराम शाक्य ने बीती रात लगभग 10 बजे अपने कमरे में ही छत के पंखे के कुंडे पर दुपट्टा से फांसी लगा लिया। घटना के समय उसकी माँ दिल्ली गई हुई थी जबकि उसका भाई सुनील कुमार अपने परिवार सहित बिधूना गया हुआ था जब बड़े भाई सुनील देर रात जब रामू को फ़ोन किया तो कोई जबाब नही मिलने पर उसने पड़ोसियों को फ़ोन किया जब उन्होंने कमरे की खिड़की में देखा तो घटना का पता चला उसे फंदे पर लटका हुआ देख तो उसके पड़ोसियों के होश उड़ा गये और इसकी सूचना उसके भाई सुनील कों दी सुनील ने थाना जसवंतनगर में इस घटना की सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक का 5 साल का पुत्र साबू और पत्नी विनीता बहराइज में प्राइवेट नॉकरी करती है इस बजह से वह भी घर पर नही थी बताते है कि वह दो भाईयों में छोटा था। तथा उसकी सीमेंट बालू की दुकान हरदयाल कोल्ड स्टोर के समीप बताई गई है पड़ोसियों ने बताया बीती रात 8 बजे घर के सामने बैठा था इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मोके पर इटावा से फील्ड यूनिट भी जांच के लिए आ गई है

 

Related Articles

Back to top button