औरैया,शिक्षक विकास कुशवाहा के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी

औरैया,शिक्षक विकास कुशवाहा के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी

 

औरैया,औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले मशहूर शिक्षक विकास कुशवाहा फाउंडर सोना विकास कंपटीशन फफूंद में जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में 7 वर्षों से विशाल अनुभव रखने वाले विकास सर के जन्मदिवस पर औरैया जनपद के लोगों व प्रदेश के सैकड़ों लोगों द्वारा शुभकामनाएं संदेश देते हुए विकास सर सराहना की टीचिंग की सराहना करते हुए कहा कि समाज को सुधारने के लिए अच्छे आदर्श शिक्षक का होना अत्यंत जरूरी है |
*विकास कुशवाहा का सुप्रसिद्ध कथन-*
*निशाने पर निशाना है, उसे हम तीर कहते हैं |*
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

Related Articles

Back to top button