इटावा, सदर विधायक ने जल संरक्षण पर दिया बल सभी लोग पानी बचाइए

सरिता भदौरिया ने इटावा जिले में 73 तालाब बनने हैं जिसका शुभारंभ आज किया

इटावा-देशभर में वाटर लेवल लगातार गिर रहा है जिसको लेकर भारत सरकार और प्रदेश सरकार बहुत गंभीर है वर्षा के जल को संचय करने के लिए तालाब ही एक मात्र उचित माध्यम है उक्त उदगार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव में तालाबों का जीर्णोद्धार कार्यक्रम के तहत बढ़पुरा ब्लाक के ग्राम सितौरा में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने व्यक्त किए

उन्होंने कहा कि तालाबों में वर्षा का जल संचयन होने से इस तालाब में जो दबाव बनता है उसकी वजह से वर्षा का जल सीधा धरती में जल स्रोतों के जरिए समाहित हो जाता है जिससे वाटर लेवल बढ़ता है इसलिए हम सबको वर्षा का जल संचयन करना चाहिए और तालाबों की देखभाल अच्छी तरह करनी चाहिए इटावा जिले में 73 तालाब बनने हैं जिसका शुभारंभ आज किया गया

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बढ़पुरा ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत दिनेश भदोरिया एमपी सिंह तोमर व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप किसान मोर्चा जिला मंत्री अशोक चौहान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button