पैरालंपिक खेल 2020: टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने रचा बड़ा इतिहास, बनीं ऐसा करने वाली पहली भारतीय

टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत की भाविना पटेल ने महिलाओं के टेबल टेनिस के क्लास फोर इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने राउंड ऑफ 16 के मैच नंबर 20 में ब्राजील की ओलिविएरा को हरा दिया है।

स्पर्धा में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय सोनबबेन मनुभाई पटेल को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा और उनका अभियान थम किया। उन्हें क्लास 3 महिला एकल के अपने दूसरे मैच में कोरिया की एमजी ली के खिलाफ 12-10 5-11 3-11 9-11 12-10 5-11 3-11 9-11 से शिकस्त झेलनी पड़ी। वह बुधवार को अपने पहले ग्रुप मैच में भी हार गई थी। क्लास तीन वर्ग में खिलाड़ियों का अपन कमर पर नियंत्रण नहीं होता लेकिन इसके बावजूद उनके हाथों पर इसका न्यूनतम असर होता है।

भाविना पटेल ने यह मैच तीसरे गेम में ही अपने नाम कर लिया। भाविना ने पहला गेम 12-10 से, दूसरा गेम 13-11 से और तीसरे गेम में 11-6 से जीत हासिल की। जीत के साथ ही भाविना पटेल देश के लिए मेडल जीतने के एक कदम और करीब पहुंच गई है।

इससे पहले भाविना पटेल ने ग्रेट ब्रिटेन की मेगान शैकलेटॉन को 3-1 से शिकस्त दी। भाविना ने ग्रेट ब्रिटेन की खिलाड़ी के खिलाफ अपना मैच 11-7, 9-11, 17-15, 13-11 के अंतर से जीता और अगले राउंड यानी राउंड ऑफ 16 का टिकट कटाया था।

Related Articles

Back to top button