भरथना, मायके जाने की जिद ने महिला को किया जहर खाने पर मजबूर,

इकलौते पुत्र की माँ ने जहर खाकर दी जान*

*इकलौते पुत्र की माँ ने जहर खाकर दी जान*

● मायके जाने की जिद ने महिला को किया जहर खाने पर मजबूर,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला चदेलन उमरसेड़ा में एक परिवार में बुधवार की रात्रि साढ़े 9 बजे उस समय चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया जब गांव निबासी राहुल कश्यप पुत्र बलराम कश्यप के पत्नी यशोदा देवी 24 बर्ष ने गेंहू में रखने बाली जहरीली कीटनाशक दबाई खा ली। यशोदा द्वारा जहर खाने की खबर मिलते ही परिजन सास पति व पडौसी इलाज हेतु निकट के एक निजी चिकित्सालय लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की मानें तो मृतका यशोदा देवी के मायके में किसी की शादी थी जिसका निमंत्रण उसकी ससुराल में आया हुआ था। जिसमे यशोदा देवी अपने मायके जाने की जिद पर अड़ी हुई थी,जबकि पति राहुल अपनी पत्नी यशोदा देवी को यह समझा रहा था कि तुम्हारे मायके में परिवार रिस्तेदारी में कोई शादी नही है बल्कि मायके में अन्य विरादरी में शादी है तुम्हारा जाना ठीक नही हैं लेकिन यशोदा नही मानी और गेंहू में रखने को लाई गई घर मे रखी जहरीली कीटनाशक सल्फास यशोदा देवी ने खाली। मृतका यशोदा देवी अपने पीछे अपने चार बर्षीय इकलौते पुत्र व पति और सास ससुर को रोता विलखता छोड़ गई है। घटना के सम्बन्ध में अभी तक मृतका के मायके और पुलिस को कोई सूचना नहीं हो सकी है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button