इटावा *प्रसपा जिला महासचिव की गाड़ी हुई दुर्घटना ग्रस्त, चार लोग घायल*

इटावा *प्रसपा जिला महासचिव की गाड़ी हुई दुर्घटना ग्रस्त, चार लोग घायल*

जसवंतनगर। प्रसपा के  जिला महासचिव और नगर के गुलाब बाड़ी मोहल्ला निवासी ठा. अजेंद्र सिंह गौर की एसयूबी गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने से चार लोग घायल हो गये जिनमें तीन की हालत गंभीर है।


गाड़ी में सभी लोग नैनीताल एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। यह दुर्घटना एटा-कासगंज मार्ग पर घटित होने की सूचना से नगर में सनसनी फैल गयी। घायलों में रेलमंडी निवासी पूर्व सभासद राजीव यादव, महलई टोला निवासी पूर्व सभासद विनय पांडेय व कटरा पुख्ता निवासी प्रदीप अग्रवाल उर्फ लल्ले शामिल हैं। इनकी हालत गम्भीर है।
यह घटना सोमवार को प्रातःसात बजे के आसपास घटित हुई। मैनपुरी सड़क मार्ग से कार जैसे ही एटा- कासगंज मार्ग पर ओवरब्रिज के पास पहुंची ही थी उसी समय एक डीसीएम गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में चारों कार सवार घायल  हुए। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के एसआई विपिन भाटी, कांस्टेबल आसाद व सागर बालियान ने घायलों को मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती कराया जहां से यहां से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर करा कर लाया गया है।


घायलों में राजीव यादव, विनय पांडेय व प्रदीप अग्रवाल की हालत गंभीर बताई गई है जिन्हें उपचार के लिए लाकर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

Related Articles

Back to top button