मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत सीट से किया नामांकन, 31 मई को होंगे राज्य में उपचुनाव
उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विधानसभा उपचुनाव के लिए चंपावत सीट से अपना पर्चा दाखिल किया हैं .चंपावत में 31 मई को उपचुनाव होना है और तीन जून को नतीजा आएगा।
धामी को सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना जरूरी है। वह खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गए थे। मुख्यमंत्री के इस नामांकन कार्यक्रम की तैयारियों को बीजेपी के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.
मदन कौशिक जनता को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि चंपावत के उपचुनाव में कांग्रेस हताश है। उनकी घबराहट से साफ लग रहा है कि कांग्रेस ने हार मान ली है।
इस दौरान उनके साथ विधायक बंशीधर भगत, हल्द्वानी के मेयर जोगिंदर रौतेला, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. समाजवादी पार्टी (सपा) ने मनोज कुमार भट्ट उर्फ ललित मोहन भट्ट को प्रत्याशी बनाया है.
सीएम के सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है। बनबसा से रोड-शो के जरिए चम्पावत जाएंगे, जहां विभिन्न जगहों पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया है.