रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों मिली हार पर दिखा धोनी का गुस्सा, बताया कहां हुई टीम की चूक

इंडियन प्रीमियर लीग का 49वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई की टीम बैंगलोर के 174 रन के लक्ष्य को हासिल करने से चूक गई।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम मजबूत शुरुआत के बावजूद 160 रन ही बना पाई और 13 रन से मैच गंवा बैठी। हार के साथ ही सीएसके के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी अब खत्म हो गई।

इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स  को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब सीएसके की टीम पर प्ले ऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

चेन्नई के कप्तान धोनी ने मैच के बाद बल्लेबाजों के प्रदर्शन से नाखुशी जताई। धोनी ने बल्लेबाजों को हार का जिम्मेदार ठहराया और कहा, “हमने उन्हें अच्छे स्कोर पर रोका था लेकिन बल्लेबाज़ों ने निराश किया। जब आप 20 ओवर गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग कर के आए हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि पिच कैसा खेल रही है।”

Related Articles

Back to top button