भर्थना *ग्राहक को लेकर पडौसी दुकानदार ने दो साथियों के साथ दुकानदार को पीटा*

पीड़ित ने 12 हजार नगदी उठा लेजाने और तोड़फोड़ का लगाया आरोप,

भर्थना *ग्राहक को लेकर पडौसी दुकानदार ने दो साथियों के साथ दुकानदार को पीटा*

● पीड़ित ने 12 हजार नगदी उठा लेजाने और तोड़फोड़ का लगाया आरोप,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली नगर की चूड़ी बाली गली में एक दंबग दुकानदार ने अपने दो अन्य साथियों की मदद से पड़ौसी दुकानदार को बुरी तरह पीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना के दौरान पीड़ित की जेब से गिरे 12 हजार रुपये लेकर भाग जाने में सफल हो गये। घटना एक महिला ग्राहक को समान दिखाने और मोलभाव के दौरान उस समय घटित हुई जब दबंग दुकानदार को माल सस्ते में बेचे जाने का शक हुआ।
नगर की मोहल्ला चूड़ी बाली गली के चूड़ी बिक्रेता मोहम्मद आशिफ पुत्र निशार अहमद स्टेशन रोड़ भरथना ने बताया बुधवार की शाम करीब 4 बजे एक महिला ग्राहक उसकी दुकान से कुछ सामान खरीद रही थी खरीदारी के दौरान महिला कुछ मोलभाव करने लगी इसी बीच उसका पड़ौसी दबंग दुकानदार माल सस्ता बेचने का आरोप लगाते हुए उससे गाली गलौज करने लगा और विरोध करने पर दबंग अपने दो अन्य साथियों के साथ आया और दुकान में घुसकर उसके साथ जमकर मारपीट करदी इस बीच उसकी जेब मे रखे 12 हजार रुपये जमीन पर गिर गए जिन्हें एक नामजद दबंग का साथी उठा कर भाग जाने में सफल ही गया। मारपीट की घटना में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसपर पीड़ित ने कोतवाली पहुँचकर नामजद पडौसी सहित दो अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने घायल मोहम्मद आसिफ का सरकारी इलाज कराया है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button